मऊ, अगस्त 20 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के गोंठा में संवतंत्रता संग्राम सेनानी अमीचन्द गुप्त द्वारा निर्मित अस्पताल भवन को दबंगों द्वारा जेसीबी लगाकर ढहाए जाने का आरोप सेनानी के पौत्र ने लगाया है। साथ ही तीन ट्राली ईंट चुराकर बेचने की बता कही। इस मामले में सेनानी के पात्र ने थाने में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में सेनानी के पौत्र मुरलीधर गुप्त ने बताया कि मेरे बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमीचन्द गुप्त द्वारा 1941 में अस्पताल नव जीवन औषधालय मंगलधाम गोठा का शिलान्यास तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर श्यामसुन्दर सिंह द्वारा कराया गया था। जिसका निर्माण स्वयं मेरे बाबा द्वारा कराया गया था। उसी भवन में अस्पताल संचालित होता था। जिसको गांव के ही दबंग प्रवीण राय उर्फ घम्मू दादा व अन्य तीन लोगों ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया है...