मऊ, सितम्बर 19 -- घोसी। तहसील अंतर्गत दोहरीघाट क्षेत्र की ग्रामसभा गोंठा में रामलीला भवन के सामने आबादी की खाली जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद उत्पन्न होने की आशंका बनी है। इसको देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए उक्त जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है। मौके पर यथास्थिति बनाए रखने और दोनों पक्षों को कोई निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी है। तहसील अंतर्गत दोहरीघाट क्षेत्र के गोंठा स्थित रामलीला भवन के सामने विवादित भूमि पर वर्षों से रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन होता रहा है। उक्त जमीन पर रामलीला समिति द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसका विरोध ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों द्वारा इसलिए किया जा रहा था कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत द्वारा इसी भूमि पर ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग कराने के नाम...