मऊ, अप्रैल 5 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। । ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा मंडी परिसर में विपणन शाखा के बने तीन केंद्रों में दो पर गेहूं खरीद शुरू हो गईं। अब तक सात किसानों से 210 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। इसमें प्रथम पर 70 तो द्वितीय पर 140 क्विंटल तौल हुई है। जबकि तृतीय पर अब तक बोहनी ही नही हुई है। किसानों की उपज गेहूं खरीद करने के लिए 17 मार्च से क्रय केंद्र सक्रिय हैं। लेकिन अभी गेहूं की फसल खेतों में ही होने से कम ही किसान केंद्रों पर पहुंच रहें है। अब तक 20 दिनों में 210 क्विंटल ही खरीद हो पाई है। इसमें प्रथम पर दो किसानों से 70 तो द्वितीय पर पांच किसानों से 140 क्विंटल खरीद हुई है। प्रथम और तृतीय के केंद्र प्रभारी रामभवन ने बताया कि श्रमिकों की कमी से भी तौल नही हो पा रही है। श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ...