मऊ, नवम्बर 16 -- दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र अंतर्गत ढाई किलोमीटर लंबी गोंठा-नई बाजार मार्ग दो दशक से बदहाल पड़ा हुआ है। सड़क पर जगह-जगह बने बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहें हैं। साथ ही साथ बदहाल मार्ग होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। दर्जनों से अधिक गांवों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने वाले गोंठा-नई बाजार मार्ग के जीर्णोद्वार के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गुहार लगाया, बावजूद इसके मार्ग की स्थिति जस की तस पड़ी हुई है। मार्ग बदहाल होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गोंठा-नई बाजार प्रमुख मार्गों में शामिल है। इस मार्ग से होकर एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन होता है। लेकिन हालत यह है कि लगभग दो दशक से अधिक समय ...