नई दिल्ली, जनवरी 28 -- गोंगाडी तृषा ने आईसीसी वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। गोंगाडी तृषा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 2023 में भी इस टूर्नामेंट का एक एडिशन खेला जा चुका है, लेकिन उस सीजन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया था। इस बार भारतीय बेटी ने ये कमाल कर दिया। गोंगाडी तृषा ने 53 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान करीब 189 का था। गोंगाडी तृषा इसी के साथ आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली भी पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वे मलेशिया में जारी आईसीसी U19 विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भी बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले भी कुछ अच्छी पारियां इस बल्लेबाज ने खेली हैं। यह भी पढ़ें- WTC के इतिहास में पाकिस्तान ...