सोनभद्र, जुलाई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) कार्यकर्ताओं ने दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए आदिवासियों के साथ मिलकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम रमेशचंद्र यादव को सौंपा। इसके अलावा एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात कर जानमाल की सुरक्षा की मांग उठाई। इस दौरान दबंगों पर परेशान किए जाने का आरोप लगाया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि आदिवासियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा संघर्ष करना पड़े। जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि दबंगों ने आदिवासियों का घर व मकान ढहा दिया है। जमीन भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा दहशत भी फैलाया जा रहा है। जिसकी वजह से आदिवास...