मुरादाबाद, अगस्त 13 -- महानगर स्थित रेस्टोरेंट पर आयोजित हुई गॉर्जियस गर्ल्स ग्रुप की मीटिंग में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के साथ ही महिलाओं में यूरिनरी टैक्ट इंफेक्शन की समस्या, बचाव व इलाज के बारे में जानकारी दी गई। दिल्ली के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल की डॉ. सीमा सिंह व डॉ. मनीषा दस्सी ने सदस्याओं को उनके प्रश्नों के उत्तर देकर इन बीमारियों के बारे में जागरूक किया। अध्यक्ष डॉ. अर्चना अग्रवाल व चेयरपर्सन अलका गुप्ता ने विशेषज्ञों का स्वागत किया। डॉ. प्रमिला गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। डॉ. शशि, डॉ. रेखा, डॉ. सीमा, डॉ. सुदीप, डॉ. प्रेमलता, डॉ. प्रगति, डॉ. सुरभि, शिवांगी, दीपा, सीमा, सुवर्णा, मंजू, सरिता, टीना, रीतिका आदि सदस्याएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...