काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा एवं 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। शुभारंभ लेफ्टिनेंट रूपा आर्य (एएनओ, अल्मोड़ा) ने किया। गॉड ऑफ ऑनर प्रतियोगिता में 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 78 यूके बटालियन हल्द्वानी द्वितीय रही। बेस्ट यूनिफॉर्म प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम व विशाल द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अंजलि ने प्रथम और शिखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रन फॉर फन में बालक वर्ग में विशाल प्रथम, नितिन द्वितीय तथा बालिका वर्ग में प्रीति प्रथम और हिमांशी द्वितीय रहीं। प्राचार्य प्रो. सुमिता श्र...