शामली, नवम्बर 15 -- कांधला। नगर पालिका परिषद में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा ने गॉड्स ग्लोरी इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक शाद सैफी को कांधला ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर सदस्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। महासभा से जुड़े 20 से अधिक स्कूलों के प्रबंधकों को भी प्रमाण-पत्र दिए गए। जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरित किया। अध्यक्षता नजमुल इस्लाम ने की, संचालन शाद सैफी ने। बी.के. सर, मुस्तफा जंग, गुलफाम सैफी, जितेंद्र चौहान, एडवोकेट नावेद जंग, फौजन अल्वी, विवेक सर सहित गणमान्य मौजूद रहे। सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति ने उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...