हाथरस, अक्टूबर 12 -- गैस से संचालित वाहनों पर कसा जाएगा शिकंजा चलेगा अभियान गैस से संचालित वाहनों पर कसा जाएगा शिकंजा चलेगा अभियान सादाबाद में हुई घटना के बाद जिले का एआरटीओ विभाग सतर्क हाथरस। जिले में एलपीजी गैस से दौड़ने वाले वाहनों पर जिले का एआरटीओ विभाग अब शिकंजा कसेगा। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों को संबधित थानों में बंद किया जाएगा। खासकर स्कूली वाहनों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इस दौरान एलपीजी व सीएनजी लगी गाडियों को चेक करेगा। चेकिंग के दौरान यह भी देखा जाएगा कि जो सीएनजी लगी हुई है। वह कंपनी फिटेड है या अलग से लगवाई गई है। यदि अलग से लगी होगी तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। संबधित थाने में बंद किया जाएगा। इस मामले में पीटीओ रामबाबू दोहरे का कहना है कि शहर में सभी वाहन चेक कर लिए गए हैं। अब कस्बा व देहात में अभियान चलाया जा...