नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कभी खाने के बाद तो कभी कुछ बिना खाए भी, पेट अचानक से फूलने लगता है। कई लोगों में ये ब्लोटिंग की समस्या आम होती है, जिसमें पेट दर्द और असहज महसूस होना कॉमन है। इस दौरान ऐसा लगता है जैसे पेट में ढेर सारे गैस भर गई हो, जो पेनफुल होने के साथ-साथ बहुत ही हेवी फील देती है। ऐसी स्थिति में आमतौर पर समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए। कई बार तो कोई दवा, टॉनिक या देसी नुस्खा भी राहत नहीं देता। डॉ प्रियंका त्रिवेदी ने एक पोस्ट के जरिए बहुत ही सिंपल सा नुस्खा शेयर किया है, जो आप ऐसी स्थिति में ट्राई कर सकते हैं। डॉ कहती हैं कि ये मात्र 5-6 मिनट में ही आपको राहत देने का काम करता है। आइए जानते हैं।हींग वाला नुस्खा देगा राहत डॉ प्रियंका बताती हैं कि अगर आपका पेट अचानक से फूलने लगा है और काफी दर्द भी बना हुआ है, तो एक सिंपल सा नुस्...