गंगापार, सितम्बर 6 -- शुक्रवार की रात सोरांव गांव के शुक्ला बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर के लीक हो जाने से रसोईघर में आग लग गई। धुआं व आग को शोला उठता देख परिजन चीख पुकार करने लगे। चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग पहुंच रसोई घर में पानी डाल कर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गए, लेकिन कुछ न कर सके। आग बढ़ती ही गई। प्रधान राजेश द्विवेदी की सूचना पर मेजा से पहुंची अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह आग पर नियंत्रण कर लिया। सोरांव गांव के शुकुलान बस्ती के दिनेश चन्द्र शुक्ल के घर की महिलाएं शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के लगभग रसोई घर में गैस सिलेंडर पर भोजन बना रही थी कि इसी बीच गैस लीक होने से आग पकड़ ली। रसाई गैस में आग लगते ही हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर से लीक होती गैस देख कोई जल्दी जाने को तैयार नहीं हुआ, कुछ साहसी लोग किसी तरह सबम...