बागपत, जून 22 -- बालैनी स्टैंड पर गैस सिलेण्डर से भरी गाड़ी ने साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। किशोरी की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया है। बालैनी निवासी किशोरी आध्या यादव शुक्रवार की दोपहर साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बालैनी आई थी। जैसे ही वह स्टैंड पर पहुँची तो पीछे से आ रही गैस सिलेण्डर से भरी गाड़ी उसको जोरदार टक्कर भाग गई। जिसमें किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई ग्रामीणो ने उसे देव भूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया है। किशोरी के पिता पकंज यादव ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...