सीवान, मई 25 -- गुठनी/आंदर, एक संवाददाता। आंदर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के बाद लगी आग में 03 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें ग्रामीणों, राहगीरों और दुकानदारों ने गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के मद्देशिलापुर गांव निवासी अर्जुन सिंह (10) बर्ष और उसकी मां सरिता देवी (38) बर्ष के रूप में हुई है। जबकि घटना में करण सिंह (12) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसआई निरंजन कुमार समेत आला अधिकारियों ने मामले की जांच - ...