जौनपुर, नवम्बर 20 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के पास वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बुधवार को भोर में बाबतपुर से आजमगढ़ इंडेन गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में अज्ञात ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। टक्कर से ट्रक का एक तरफ की बाड़ी टूटने से उसपर लदा सिलेंडर सड़क पर बिखर गया। करीब तीन से चार सिलेंडर चपटा हो गए। जिससे उसमें गैस रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने हो रहे रिसाव को बंद कर दिया। दूसरे वाहन में सभी सिलेंडर को लदवाकर भेजा गया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...