बिजनौर, नवम्बर 28 -- नूरपूर। मौहल्ला हजरतनगर में एक बेसहारा, बिधवा व निसन्तान बृद्धा के घर मे चाय बनाते समय आग लगने से घर की लकड़ी की कड़ियों वाली कच्ची छत भी गिरकर धराशायी हो गयी तथा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गुरुवार की अपरान्ह मौहल्ला हजरतनगर निवासी विधवा व निसंतान वृद्धा फातिमा पत्नी स्वर्गीय इस्लामुद्दीन घर मे चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस लीक होने से घर मे आग लग गयी। वृद्धा शोर मचाते हुए बाहर निकल गयी। मौहल्लेवासियों ने अग्निशमन को सूचना देकर आग बुझाने में लग गए। अग्नि शमन टीम के पहुंचने तक बेसहारा वृद्धा का घर मे रखा राशन, कपड़ा सहित सारा सामान जलकर खाक होगया तथा मकान की लकड़ियों की कच्ची छत नीचे गिरने से उसका सर्दियों के मौसम में उसका सर छुपाने के साया भी तहस नहस हो गया। सर्दी के मौसम में रोटी कपड़ा मकान की समस्या निसन्तान व बेस...