खगडि़या, मई 14 -- बेलदौर। एक संवाददाता आदर्श मिडिल स्कूल बेलदौर के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अग्नि शमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रील का आयोजन कर गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव एवं इस पर काबू पाने की अद्यतन जानकारी दी। महिलाओं को रसोई घर में गैस सिलेंडर के उपयोग करने की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बरते जाने वाली सावधानी से अवगत करवाया। कर्मियों ने इस क्रम में गैस सिलेंडर में आग लगा कर इस पर त्वरित गति से काबू पाने की टिप्स भी सिखाया। टिप्स के तहत भीगें कपड़े, बोरा, कंबल आदि का उपयोग कर आग को बुझाने की तरकीब बताई। इसके अलावा मिट्टी, बालू एवं अग्नि शमन यंत्र का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है। कर्मियों ने महिलाओं को बताया कि सतर्कता बरतने पर आग लगने से होने वाले जोखिमों को काफी हद तक कम कर इस पर काबू पाया ...