छपरा, जनवरी 30 -- परसा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सगुनी में एक घर के बाहर गैस भरकर रखे दो सिलेंडर को ऑटो में रखकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों की मदद से दबोचा गया। ग्रामीणों ने उसे जमकर धुनाई की एवं पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर दरियापुर थाना क्षेत्र के यदुरामपुर का बिपिन कुमार बताया गया है। सगुनी के सत्येंद्र कुमार ने सिलेंडर चोरी मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वह गैस भराकर दो सिलेंडर घर के बाहर रखा था तभी इसी बीच ऑटो से गुजर रहे युवक ने उसे अपनी ऑटो पर रख लिया और भागने लगा जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। पकड़े गए युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जमीन को हड़पने को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत मकेर । थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तम स्थित मठिया की जमीन को ग़लत जमाबंदी बनवा हड़पने को लेकर ...