इटावा औरैया, फरवरी 15 -- इकदिल। थाना क्षेत्र में गांव रीतौर में रहने वाले भगवत दयाल के घर पर शुक्रवार शाम बेटे की मृत्यु होने के बाद नौ बार का भोज कार्यक्रम था। रिश्तेदार सहित गांव के लोग खाना बना रहे थे ,तभी गैस सिलेंडर लीक हो ने से आग लग गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आग की लपटें देख गांव वाले दौड़कर पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पाया। इस दौरान भगवत दयाल की 22 वर्षीय बेटी अनीता, 28 वर्षीय शिवा पत्नी सर्वेश, 42 वर्षीय अनिल तथा 40 वर्षीय अरविंद कुमार बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...