मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- कुरावली। नगर के मोहल्ला कुंवरपुर में गैस सिलेंडर लीक होने कमरे में आग लग गई। सूचना पर कोबरा पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। रविवार शाम मोहल्ला कुंवरपुर निवासी जगदीश शरण पुत्र नाथू सिंह के मकान में किराए पर रह रहे राहुल पुत्र अशोक कुमार के कमरे से गैस सिलेंडर लीक होने आग लग गई। आग की लपटें उठते ही परिजन सुरक्षित मकान से बाहर निकल आए। शोर सुनकर मौके पर मोहल्ले के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही कोबरा पुलिसकर्मी विनीत भाटी व दीपू मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाए कमरे में पहुंचे। फायर बिग्रेड आने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग में राहुल का कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले क...