सीवान, मई 25 -- गुठनी (सीवान), एक संवाददाता। जिले के आंदर बाजार स्थित एक मकान में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी भीषण आग से मां और बेटे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के मद्देशिलापुर गांव निवासी सरिता देवी (38) वर्ष और उसके बेटे अर्जुन सिंह (10) वर्ष के रूप में हुई है। घटना में बड़ा बेटा करण सिंह (12)वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भी कार्य करती थी। बताया गया है कि सुबह - सुबह घर से चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि एक कमरे में आग पूरी तरह लग गई है। जबतक लोग बालू, पानी, और कीचड़ डालकर आग पर काबू पाते, तब तक तीन लोग गंभीर रूप झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पीएचसी...