प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता क्षेत्र के अकोढ़िया निवासी राम सिंह पटेल के घर में गुरुवार शाम गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जान बचाकर लोग बाहर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर मानधाता पुलिस के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने गैस सिलेंडर बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। अकोढ़िया निवासी रामसिंह के घर में महिलाएं शाम को खाना बना रही थीं। अचानक सिलेंडर लीक होने से आग की लपटें उठीं और रसोईघर में आग लग गई। गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन लोग सिलेंडर फटने के डर से करीब नहीं जा रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिलेंडर बाहर कर आग बुझा दिया। एसओ एके सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...