सहरसा, जून 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के डीबी रोड मछली मार्केट में शुक्रवार की सुबह चाय दुकान में सिलेंडर लिकेज के कारण आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई।अचानक आग लगने के कारण अफरातफरी की स्थिति बनी रही ।अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काफी मशक्कत से आग पर काबू गया। चाय दुकानदार शबीर ने बताया कि रोज़ाना की तरह सुबह दुकान खोलने के बाद चाय बनाने दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान चाय दुकान समेत आसपास की दो दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। चाय दुकानदार ने लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही। वहीं अन्य दुकानदारों द्वारा भी आग लगने के कारण नुकसान होने की बात कही। आग बुझाने में दमक...