रामगढ़, जुलाई 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर गोला डीवीसी चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान डाड़ी होसिर निवासी कौशल कुमार पिता अमरलाल चौधरी 21 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक पिछले दो महीनों से गोला के एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर का काम करता था। शुक्रवार दोपहर 5.30 बजे के करीब कौशल अपने जान पहचान के मित्र का स्कूटी लेकर मोबाइल बनाने डीचीसी चौक के पास स्थित मोबाइल दुकान जा रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर लदे वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे युवक बीच सड़क पर गिर गया और ट्रक का चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। इस हादसे में युवक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर देखते ही देखते वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बब्जे में लेकर ...