बलिया, नवम्बर 9 -- बलिया। एनएच 31 पर नरही थाना क्षेत्र के सोहांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। केस दर्ज कर पुलिस मामलें की जांच कर रही है। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन निवासी कृष्णा राजभर बक्सर (बिहार) के चौसा में निर्माणाधीन बिजली प्लांट में काम करता था। वह किसी कार्य से घर आया था। शनिवार को बाइक से वह चौसा जा रहा था। इसी बीच एनएच 31 पर नरही थाना क्षेत्र के सोहांव के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके पिता भवराज राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...