नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- यूपी के अयोध्या जिले में स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाह मजरा हंसराजपुर में शुक्रवार दोपहर गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से भीषण आग लग गई। भीषण आग से सारा सामन जलकर रख हो गई। वहीं आग से झुलसकर बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। आग ने दो दिन पहले हई शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। रामधन निषाद के घर के बगल बने छप्पर की झोपड़ी में अचानक गैस रिसाव होते ही आग भड़क उठी। घर वाले पास ही बैठे थे,लेकिन तेज लपटें देखकर बाहर भागकर जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी पूरी तरह लपटों में घिर गई। दो दिन पहले ही रामधन के बेटे श्यामू की शादी हुई थी। उसी समारोह में शामिल होने आई उनकी बहन कैलाशा की छह माह की नवजात बच्ची झोपड़ी में सो रही थी। भीषण आग में मासूम को बाहर निकालने का मौका नहीं मिला और उ...