मऊ, जून 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा नगरीपार में शुक्रवार रात एक रिहायशी मड़ई में गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। परिजन बाहर भागकर अपनी जान बचाए। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में खाने-पीने का सामान, कपड़े आदि के साथ ही तीन बकरियां जलकर खाक हो गईं। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगरीपार निवासी रीमा शुक्रवार की रात में लगभग साढ़े आठ बजे घर में गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। इस बीच सिलेंडर में लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि मड़ाई धू-धू कर जलने लगी। परिजन बाहर भागकर अपनी जान बचाए। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक मड़ई में रखे ...