भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तारापुर इलाके के हरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गनैली में गैस सिलेंडर में आग लगने से बुधवार की रात मां, बेटा और बेटी बुरी तरह से झुलस गए। तीनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सबसे ज्यादा महिला पार्वती देवी झुलसी है। महिला के पति अजय सिंह घर में ही किराना दुकान चलाते हैं। घटना के बारे में पार्वती देवी के घायल बेटे 18 वर्षीय कुंदन कुमार ने बताया कि शाम में वेंडर गैस सिलेंडर देकर गया। इसके बाद उसने मां के खाना बनाने के लिए सिलेंडर चूल्हे में लगा दिया। कुंदन के मुताबिक सिलेंडर जोड़ने के बाद वह बाहर पढ़ने के लिए बैठ गया। इसी दौरान खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। इस कारण उसकी मां झुलस गई। आग की तेज लपटें...