आजमगढ़, जुलाई 3 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के महमूदाबाद मोहल्ले में बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लगने से पिता-पुत्र सहित पांच लोग झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सरायमीर कस्बे के महमूदाबाद मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ की मिनारा मस्जिद के पास पुस्तक और टोपी की दुकान है। बुधवार की सुबह घर में रखा गैस सिलेंडर खत्म हो गया। इस पर घर की महिलाओं ने सिलेंडर बदलने के लिए कहा। 36 वर्षीय मोहम्मद मसूद गैस सिलेंडर बदलने लगे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिससे आग पकड़ ली। चपेट में आने से मसूद का हाथ, पैर और चेहरा झुलस गया। बचाव में आए उनके बड़े भाई 42 वर्षीय मुफ्ती अहमद, पिता 68 वर्षीय मोहम्मद आरिफ, 22 वर्षीय इस्माइल और 18 वर्षीय इब्...