रिषिकेष, नवम्बर 26 -- शांति नगर स्थित गली नंबर चार के एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव से धमका हो गया। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति को झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर आपातकालीन 108 सेवा मौके पर पहुंची। झुलसे शख्स को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया। यह घटना बुधवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे की है। 48 वर्षीय काली चरण घर की रसोई में चाय बनाने के लिए घुसे थे। जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया, तो अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में धमाके से आग भड़क गई, जिसमें उनका चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए। हादसा होते ही परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी आपाताकालीन 108 सेवा को दी। अस्पताल पहुंचाने के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने काली चरण का आवश्यक उपचार किया। करीब 20 फीसदी झु...