सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बढ़ैयाबाग में चाय-नस्ता की दुकान पर गैस सिलेंडर में आग लगने से एक बच्ची समेत तीन लोग झूलस जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। 12 साल की बच्ची अनन्या कुमारी गंभीर रूप से झुलसी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। साथ ही अखलाख साई एवं राहुल कुमार नामक युवक भी झुलस गए हैं। बताया जाता है कि यह लोग दुकान में सुबह-सुबह चाय नाश्ता करने गए थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग फैल गई। जिसमें यह लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...