संभल, जनवरी 1 -- बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बनियाठेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत गैस सिलेंडर की बिक्री को लेकर हुई थी। दोनों दुकानदारों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। घटना के दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...