मिर्जापुर, अगस्त 16 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कस्बा में शनिवार को गैस सिलेंडर बदलते के बादल चूल्हा जलाने के लिए माचीस जलाते ही अचानक सिलेंडर में धधक उठा। अचानक सिलेंडर में आग धधकने से जब तक दंपती कुछ समझ पाते तब पति-पत्नी झुलसे गए। आनन फानन में दंपति को पीएचसी पर ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। हलिया निवासी जय नरेश एवं उनकी पत्नी 22 वर्षीया रेनू शनिवार को दोपहर घर के अंदर खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर की गैस समाप्त हो गई। पति दूसरा सिलेंडर लाकर लगा कर जैसे ही चूल्हे में माचीस लगाया की सिलेंडर से आग फफक कर दंपति के कपड़े में पकड़ लिया। किसी तरह से कपड़ा बाहर फेंकते हुए दोनों ने जान बचाई लेकिन रेनू के पूरे बदन में साड़ी चिपक गई। जिस को लेकर परिजन प्रा...