कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पाली गांव स्थित एक मकान में मंगलवार रात खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इसकी चपेट में आकर नकदी समेत लाखों रुपया कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पाली निवासी श्याम लाल पुत्र बोधी लाल किसानी करते हैं। मंगलवार की रात महिलाएं उनके घर में पांच किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर में खाना बना रही थीं। इस दौरान लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया। जिससे आग पूरे मकान में फैल गई। लपटों व धुंए का गुबार देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, गृहस्वामी का कहना है कि इसके पहले ही 60 हजार रुपया नकद, उसकी दोनों बहुओं फूलकुमारी और पूजा देवी के करीब तीन लाख रुपया कीमत के गहने व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो च...