भागलपुर, दिसम्बर 29 -- प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियों गांव निवासी मुकेश सिंह की दुकान में शनिवार की देर रात करीब एक बजे के बाद अचानक आग लग गई। यह दुकान बिहपुर पथ पर राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर स्थित थी। चश्मदीदों के अनुसार दुकान में रखे गैस सिलेंडर के फटने से भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है। झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...