सीवान, अप्रैल 18 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली पुल के समीप स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई। जिससे हजारों की समान की क्षति हुई। वही आग के चपेट में आने से दुकानदार बुरी तरह झुलस गया। इधर घटना के सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और दमकल को दिया तुरंत सूचना पाकर बड़हरिया पुलिस और 112 की पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर झुलसे मिठाई दुकानदार को इलाज के लिए स्थानीय पीएससी में भरी कराया। इधर चिकित्सकों ने दुकानदार का हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटना स्थल पर दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी बता दें कि भामोपाली पुल के समीप जैसे ही दुकान में आग लगी वैसे ही आग लगने से दुकान में लगे दो गैस सिलेंडर फट गया। इध...