अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के शांति निकेतन कालोनी में शुक्रवार दोपहर गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। परिजनों ने घर से बाहर भागकर जान बचाई। आग की लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। वाकये के अनुसार शांति निकेतन कालोनी निवासी गुलबदन का तीन मंजिला मकान बना है। शुक्रवार की दोपहर दूसरी मंजिल पर रसोई में रखे सिलेंडर आग लग गई। यह देख परिजनों ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में सिलेंडर धमाके साथ फट गया। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। परिजनों ने घर से बाहर दौड़कर जान बचाई। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहंुच गई। दो दमकलों से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग से घर मे...