इटावा औरैया, अक्टूबर 15 -- इटावा, संवाददाता। उज्जवला योजना में महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए खाते में रकम भेजी गई। जिले में 25 लाभार्थी महिलाओं को प्रतीक स्वरूप चेक दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का संबोधन भी सुनवाया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का संबोधन सुनाया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ 86 लाख पात्र परिवारों को रिफिल के लिए सब्सिडी दी गई है। विकास भवन के कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने 25 पात्र महिलाओं को 559 रुपया 58 पैसा की चेक वितरित की। यह रकम उनके खाते में भेजी गई है। प्रतीक स्वरूप चेक दी गई। सदर विधायक ने कहा कि सरकार सभी को दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर ...