हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बुद्ध पार्क में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाली सिलेंडर लेकर और चूल्हे में लकड़ी जलाकर विरोध जताया। इसे लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार ने जनता को फिर से चूल्हे की ओर धकेल दिया है। लगातार बढ़ रही महंगाई से भी लोग बेहद परेशान हैं। महंगाई चरम पर है। गैस की बढ़ती कीमतों ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही। इस दौरान राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, राजेंद्र खनवाल, ठाकुर चंद्र, मोहन सिंह, इशाक खान, पीयूष पंत, पंकज चौसाली, राजेश वर्मा,नीरज कुमार, गोपा...