जौनपुर, जुलाई 9 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सरैया में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी जब बच्चों के लिए एमडीएम बनाया जा रहा था। भोजन बनाते समय चूल्हे में लगा हुआ गैस सिलेंडर का पाइप फट गया। पाइप फटने से आग की लपटें निकलने लगी। आग के लगते ही रसोईया तुरंत बाहर निकलकर भागी और शिक्षकों को आग लगने की सूचना दी। शिक्षकों ने सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण से बाहर निकाला। इस बीच विद्यालय में आग लगने की सूचना पर अभिभावक भी भागकर मौके पर पहुंच गए। कुछ साहसी युवकों ने मिट्टी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया। तब लोगों ने राहत की सांस लिया। प्रधानाध्यापिका संगीता राय ने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार का और कोई नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...