पटना, अप्रैल 8 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि और पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाने की निंदा की है। केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की है। साथ ही पार्टी की सभी इकाइयों से केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इससे आमलोगों पर बोझ पड़ेगा। रसोई गैस मूल्य की वृद्धि से आमलोगों पर 7000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। तेल कंपनी उत्पाद शुल्क भी उपभोक्ताओं से वसूलेगी। गैस की कीमतों में की गई वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही त्रस्त लोगों के जीवन पर और भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतों में लगातार गिरावट आयी है। बावजूद कीमत कम करने की जगह बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...