खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि अग्निशामक पदाधिकारी द्वारा गांव-गांव में घूमकर आग से बचाव के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी गई। पसराहा थाना के अग्नि शमन पदाधिकारी रितेश कुमार और मुकेश सिंह ने थाना क्षेत्र के सोंडीहा, चकला, बन्देहरा, महद्दीपुर, दुर्गा मंदिर पर महिलाओं को गैस से आग की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। रितेश कुमार ने बताया कि जब आपको गैस रिसाव का संदेह हो, तो अपनी बचाव के लिए तुरंत कार्रवाई करना ज़रूरी है। सबसे पहले चिंगारी पैदा करने वाले उपकरण या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का जैसे बिजली का स्विच इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। जिससे गैस में आग लग सकती है। रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो अगर संभव हो तक सबसे पहले रेगुलेटर को बंद करें। रेगुलेटर बंद नहीं कर सके तो सूती चादर या जुट के बोरा को पानी मे भीगा कर सिलेंडर ...