जहानाबाद, नवम्बर 3 -- डीडीसी ने गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता का स्टीकर चिपका किया अभियान की शुरुआत जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन हर तरह के उपायों पर बल दे रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को डीडीसी डॉ. प्रीति ने गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चिपका कर वोटरों के घर-घर पहुंचने के विशेष अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता स्टीकर चिपकाने का मुख्य उद्देश्य है कि गैस सिलेंडर प्रत्येक घरों मे जाता है, जिससे मतदाताओं को 11 नवंबर मतदान दिवस के साथ वोटिंग के महत्व की जानकारी मिलेगी। यानी गैसे सिलेंडरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता को घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी घरों मे अब एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग खाना बनाने मे किया जाता है। ज...