गोड्डा, नवम्बर 7 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा के पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के दांडे गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक गैस सिलिंडर की आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घायल युवक का नाम कृष्ण कुमार है । इस घटना के बाद परिवार में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। झुलसे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे गोड्डा सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा सुबह घर पर गैस सिलिंडर जलाकर चाय बनाने का काम कर रहा था। तभी अचानक सिलिंडर से गैस का रिसाव हुआ और चिंगारी लगते ही आग भभक उठी। देखते ही देखते आग ने युवक के कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक कृष्णा के शरीर का ऊपरी हिस्सा चेहरा, सीना और प...