हाथरस, अक्टूबर 4 -- सादाबाद। गांव नगला भोलू मढ़ाका में शुक्रवार को एक मकान में गैस सिलिंडर का पाइप फटने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे उपचार के लिए सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक, गांव नगला भोलू मढाका निवासी किसान प्रमोद की पत्नी प्रीती घर पर थी और प्रमोद अपने खेत पर गए हुए थे। घर पर प्रीती व बच्चे थे। प्रीती गैस चूल्हे के पास बैठकर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तो इसी दौरान अचानक गैस का पाइप फट गया और उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों से प्रीती गंभीर रूप से झुलस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...