हापुड़, जनवरी 30 -- गैस सप्लाई करने वाले ट्रक ने गुरूवार की सुबह मोहल्ला छिद्दापुरी में 11 हजार की विद्युत लाइन सहित चार विद्युत खंभों को तोड़ दिया। जिससे मोहल्ले की दस घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अतुल आनंद ने कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार एक गैस सप्लाई करने वाला ट्रक गुरूवार की सुबह रेलवे लाइन के सहारे मोहल्ला छिद्दापुरी की ओर जा रहा था। तेज गति होने के कारण चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रक चार विद्युत खंभों को तोड़ कर रूक गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिससे खंभों सहित 11 हजार की विद्युत लाइन टूट कर जमीन पर आकर गिर ...