मिर्जापुर, जनवरी 28 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरोही गाँव के सामने रविवार को गैस वाहन की टक्कर से कार सवार दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्नाटक प्रांत के मैसूर जिले का एक परिवार कार से प्रयागराज महाकुम्भ मेले में गया था। वहां से काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने वाराणसी जा रहा था। बिरोही गाँव के सामने शहीद गेट के पास विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलेंडर लदे ट्रक के टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 28 वर्षीय रामकिशोर व 39 वर्षीय रामकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 35 वर्षीय चालक अरुण शास्त्री चोटिल हो गए। अष्टभुजा चौकी प्रभारी ने भाग रहे ट्रक चालक को विंध्याचल के पास से पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...