चाईबासा, जनवरी 2 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत एनएच-20 पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार गैस वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी अब्दुल वाहिद (55 वर्ष) के रूप में की गई है। वह फल विक्रता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल वाहिद जैंतगढ़ पुलिस आउटपोस्ट के सामने ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करता था। शुक्रवार को वह किसी काम से स्कूटी से भंगा पुल चौक गया हुआ था। लौटने के क्रम में बस पड़ाव के सामने एनएच-20 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक गैस वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वाहन का पहिया उनके पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए, जिससे वहां...