मधुबनी, जुलाई 31 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के बसैठ से साहरघाट मुख्य पथ के सहदइया के निकट राज नंदनी इण्डेन ग्रामीण गैस वितरक के लिए ट्रक से गैस लेकर आये चालक की बुधवार को संदेहास्पद मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान सीतामढ़ी जिला के परिहार थाना के सुरगहिया गांव निवासी नवीन कुमार( 32 वर्षीय ) के रूप में हुई है। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं गैस ढोने वाले चालक ट्रक लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर मधवापुर-कमतौल- दरभंगा पथ को गोदाम के निकट जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर से परिचालन ठप हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग मानने को तैयार नहीं थे। मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार गैस गोदाम के मालिक विजय यादव पर उनके भाई की हत्या कर...