साहिबगंज, नवम्बर 10 -- कोटालपोखर। रविवार की रात्रि खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से एक महिला बाल बाल बच गयी। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर गांव के मुजकेरा बीबी घर में गैस चुल्हा को जैसै ही लाइटर से चुल्हा जलाई आग किचन में फैल‌ गया। आग फैलता देख महिला से किसी प्रकार बाहर निकली और शोर मचाने लगी। जिसके बाद लोग पहुंचे और पानी में बोरा आदि भींगा कर किसी प्रकार सिलेंडर को बचा कर रेगुलेटर बंद किया। जिससे बड़ी घटना होते होते बची। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...